गिरडीह, नवम्बर 29 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड के मनसाडीह पंचायत के गांवों में शुक्रवार की रात हाथियों का झुंड आ धमका। इसके बाद शुक्रवार की सुबह हाथियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया। हाथियों ने पहले ने नेहालपुर निवासी तिरकु राणा की मिट्टी के घर एक हिस्सा ध्वस्त कर दिया और गांव के ही एक व्यक्ति की एक गाय और एक बैल को मार दिया। हालांकि प्रभारी वनपाल अभिमित राज के नेतृत्व में वन विभाग की टीम नेहालपुर गांव जाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया। लेकिन सुबह होते ही हाथियों का झुंड नेहालपुर और टिकुलिया गांव आ धमका। हाथी अपने बच्चे को साथ में सुरक्षित लेकर चल रहे थे। इधर, हाथियों का झुंड गांव में पहुंचने से गांव के लोग काफी दहशत में हैं। दहशत का आलम यह है कि लोग अपने घर छोड़ कर सागबारी स्कूल के आगे सड़क के किनारे खाना बना रहे थे। फ...