बिजनौर, अगस्त 27 -- गांव बहेड़ी में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने किसान कुंवर सिंह के खेत में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने गन्ना, धान, उड़द की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। किसान ने मुआवजे की मांग की है। कस्बे के मुहल्ला ठाकुरान निवासी किसान कुंवर सिंह की कृषि भूमि क्षेत्र के गांव बहेड़ी में है वहां पर उन्होंने गन्ना, धान, उड़द और बैंगन सब्जी की फसल उगाई हुई है सोमवार की रात एक हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर किसान के खेत में घुस आया और जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने किसान की फसल को खाया और पैरों से जमकर रौंद डाला। वही खेत की ताड़बाड़ और यूकेलिप्टस के पेड़ों को भी तोड़ डाला। रात्रि में फसलों की रखवाली करने पहुंचे निलेश कुमार और भानू सिंह ने पटाखे जलाकर और शोर शराबा कर हाथियों के झुंड को खेत से खदेड़ा। किसान ने वन विभाग से हाथियों को खेत...