देहरादून, अक्टूबर 5 -- हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के गांव मिस्सरपुर स्थित आवासीय कॉलोनी में हाथियों की आवाजाही रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार सुबह भी हाथियों का झुंड कॉलोनी में टहलता रहा और ग्रामीण उनका वीडियो बनाते रहे। गनीमत रही कि हाथियों ने किसी ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचाया। इस दौरान हाथियों ने घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के साथ गमले आदि का नुकसान किया है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन प्रभाग को दी लेकिन कोई कर्मचारी भी कॉलोनी में नहीं पहुंचा। ग्रामीणों में वन प्रभाग के खिलाफ भारी रोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...