बोकारो, जून 16 -- प्रखंड के टिकहारा पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय केन्दुआ (चोरगांवां) में रविवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। बताया गया कि करीब दस से बारह हाथियों के झुंड ने विद्यालय परिसर में घुसकर लोहे की खिड़की को तोड़ दिया और दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। स्कूल के भीतर रखे करीब ढाई क्विंटल चावल, दस से पंद्रह किलो आलू और तीन किलो दाल को हाथियों ने बाहर निकाला और खा गए। घटना की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि विनोद टुडू ने दी। उन्होंने बताया कि हाथियों के आने की भनक लगते ही ग्रामीण जाग गए और शोर मचाकर झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा। इससे पहले, 28 मई की रात पचमो पंचायत स्थित नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमनीजरा में भी हाथियों ने हमला बोला था। उस दौरान भी खिड़की तोड़ने के साथ अंदर रखे सामान को नुकसान पहुंचाया गया था। वहीं किसानों की फस...