कोडरमा, अप्रैल 15 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। जंगली हाथियों का झुंड पांचवें दिन सोमवार की रात प्रखंड के विभिन्न गांव में उत्पात मचाया। जंगली हाथियों का डर से अब शाम ढलते ही लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं। वही जंगली हाथियों की भागाने के लिए ग्रामीणों क्षेत्र में आग, पटाखा आदि व्यवस्था करके रखते हैं, ताकि जंगली हाथियों भगाने के लिए वन विभाग का सहारा नहीं लेना पड़े। जंगली हाथियों ने सोमवार की रात भर महुआटांड उत्पात मचाया। इस दौरान जंगली हाथियों ने महुआटांड निवासी जंगबहादुर सिंह, कामता प्रसाद सिंह व आनंद सिंह का बाउंड्री को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जंगली हाथियों ने स्कूल के खिड़की व दरवाजा के तोड़कर क्षतिग्रस्त किया है। ग्रामीण शैलेंद्र सिंह,अरुण सिंह, विनय सिंह ने बताया कि सोमवार की र...