हजारीबाग, जून 21 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड के गैड़ा गांव के शांतिनगर मोहल्ला में शुक्रवार के रात में हाथियों ने उत्पात मचाया। हाथियों ने रामवृक्ष राम के घर का दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुसकर रखे अनाज को चट कर गया। वहां के बाद मनोज पंडित के केला पौधों को नष्ट करते हुए किशोर पंडित के चहारदिवारी को तोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार हाथी का झुंड डुमरियाटांड़ होते हुए छहरयामो जंगल की ओर चला गया। इधर जंगल मे बसे ज्वार पहाड़पुर के ग्रामीणों ने बताया कि हाथी जवार पहाड़पुर के जंगल मे आ चुका है। लोग सहमे हुए हैं। लोंगो ने बताया कि रतजगा करना होगा। इधर कुशन टोला के लोग घर से निकलना तक का मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...