चक्रधरपुर, सितम्बर 9 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत मकरंडा गांव टोला नावाडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगातार दो दिनों तक हाथियों ने स्कूल का दरवाजा तोड़कर चावल खा लिया। वहीं बीते रविवार को भी हाथियों का झुंड स्कूल पहुंचा तो ग्रामीणों ने भगाया। मामले को लेकर जानकारी देते हुए प्राचार्य मनोज महतो ने बताया बीते शुक्रवार व शनिवार दो रात तक लगातार हाथियो के झुंड ने स्कूल पर हमला किया। स्कूल के कमरे का दरवाजा तोड़कर कमरा में रखे चावल को खाया। वहीं बीते रविवार की रात भी हाथियों का झुंड स्कूल पहुंचा, जहां दरवाजा तोड़ने के क्रम में ही ग्रामीण मौके पर पहुंच कर हाथियों को भगाया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका हाथियों के पारंपरिक मार्ग में आता है और हाल के दिनों में जंगल से सटे इलाकों में हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है। स्कूल में ...