गढ़वा, दिसम्बर 23 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में हाथियों आतंक जारी है। सोमवार की रात एक हाथी प्रखंड के कदवा उर्फ लिखनीधौरा गांव में घुस गया। उससे अफरा-तफरी मच गई। हाथी ने ग्रामीण राजू प्रसाद गुप्ता और पृथ्वी प्रसाद गुप्ता के घरों को तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि जब तक कुछ समझ पाते तब तक हाथी ने राजू प्रसाद गुप्ता के कच्चे मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद हाथी ने पास ही स्थित पृथ्वी प्रसाद गुप्ता के घर पर हमला कर दिया। उससे घर की दीवारें और छप्पर टूट गए। संयोग से घटना में किसी के जानमाल की हानि नहीं हुआ। परिवार के सभी सदस्य समय रहते घर से बाहर निकल गए। हाथी के गांव में घुसने से भय का माहौल हाथी के गांव में घुसते ही ग्रामीणों में भय का माहौल है। बड़ी संख्या मे...