कोडरमा, जुलाई 19 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई महीनों से हाथियों का झुंड अलग-अलग इलाकों में तबाही मचा रहा है। फिलहाल बेको पंचायत अंतर्गत आल्हो गांव के पास कारी पहरी जंगल की झाड़ियों में एक हाथी डेरा जमाए बैठा है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार यह हाथी पिछले दो दिनों से गांव के समीप मंडरा रहा है। हाथी धान और मंडुआ की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि हाथी को जल्द से जल्द उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाए। लोगों ने कहा कि अगर हाथी के कारण किसी की जान या माल की हानि होती है, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र में हाथी द्वारा तबाही मचाए जाने के बावज...