बिजनौर, जून 7 -- जिला अस्पताल से नसबंदी कैम्प में पहुंचे चिकित्सक द्वारा आशा से हाथापाई प्रकरण में डीएम के आदेश पर गठित जांच समिति के समक्ष पहुंची पीड़ित आशा व अन्य ने बयान दर्ज कराए। आरोपी चिकित्सक को भी बयान के लिए बुलाया गया था, लेकिन किसी कारण से वह शुक्रवार को नहीं पहुंच पाए। गौरतलब है कि आशा हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के बैनर तले संगठन की जिलाध्यक्ष संगीता देवी ने पीड़ित आशा को साथ लेकर सीएमओ व जिलाधिकारी को तीन दिन पूर्व प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें आशा बहु आभा आईडी व आयुष्मान कार्ड के कार्य का अब तक कोई भुगतान न मिलने की बात कही गई थी तो वहीं नसबंदी कैंप में आशाओं व लाभार्थियों के साथ डा. राजीव द्विवेदी द्वारा अभद्र व्यवहार व हाथापाई का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सीएमओ को जांच के निर्देश दिए थे। सीए...