कन्नौज, दिसम्बर 28 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर पंचायत समधन कार्यालय के सभागार में सभासदों व चेयरमैन पुत्र समर्थकों के बीच हुई हाथापाई की घटना कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना के बाद सर्दी के मौसम में नगर पंचायत की राजनीति गर्म हो गई है। घटना के बाद से सभासद आक्रोशित दिखाई पड़ रहे हैं। शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में सभासद व चेयरमैन पुत्र व समर्थकों के बीच नोंक झोंक के साथ हाथापाई हो गई थी। इसके बाद यहां धड़ेबाजी तेज हो गई है। सभासदों का एक पक्ष घटना के बाद आक्रोशित है। सभासदों का कहना है कि पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। अगर उन्हें न्याय न मिला तो वह शासन स्तर तक नगर पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर हुई वित्तीय अनियमितताओं व घटना की शिकायत करेंगए। हालांकि शनिवार को आधा दर्जन से अधिक सभासदों ने डीएम के दरबा...