हाथरस, मई 8 -- कृष्णा और ओकेश के प्रदर्शन से जीती उनकी टीमें डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहा आल इंडिया अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे आल इंडिया अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट लक्ष्य एकेडमी के सौजन्य से कराया जा रहा है। बुधवार को स्काई हाथरस और हाथरस ब्लू की टीमों को जीत हासिल हुई। पहले मैच में स्काई हाथरस के कप्तान तेजस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने दस विकेट खोकर 143 रन बनाए। विशाल ने 46 व तरूण ने 23 रन बनाए। पूथ्वी ने तीन व हर्ष ने चार विकेट लिए। हाथरस स्टार्स की ओर से पूथ्वी ने 28 और अश्वनी ने 18 रन बनाए। ओकेश ने चार व तरूण ने दो विकेट लिए। स्काई हाथरस की टीम ने 40 रनों से मैच जीता। ओकेश को मैन आफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में हाथरस चैलजर्स के कप्तान वैभव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने ...