हाथरस, मई 11 -- डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहा अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट डीआरबी कालेज के मैदान पर लक्ष्य एकेडमी की ओर से आयोजित कराए जा रहे अंडर 16 आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में हाथरस स्काई व दूसरे मुकाबले में हाथरस टाइंटर्स की टीमों ने अपने अपने मुकाबले जीतकर दो दो अंक हासिल किए। पहले मुकाबले में हाथरस पैंथर्स की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सिर्फ 93 रन बनाए। रिशव ने 25 व देवा सिंह ने 18 रन बनाए। ओकेश व वंश चतुर्वेदी ने दो दो विकेट लिए। हाथरस स्काई की टीम ने दो विकेट खोकर 94 रन बनाए। तरूण बधेल ने 62 व धैर्य ने 11 रन बनाए। रोबिन व तनिष्क ने एक एक विकेट लिया। तरूण बधेल को मैन आफ द मैच के रुप में चुना गया। मैच के मुख्य अतिथि डीआरबी कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य व एमएलडीवी कालेज ...