हाथरस, जुलाई 18 -- इनकम को बढ़ाने व यात्रियों को राहत देने के लिए बन रही कार्य योजना बिजनौर, जलेसर के बाद शहर वासियों को नई सेवा देन की तैयारी में जुटा रोडवेज हाथरस। हाथरस जिले से पीलीभीत का सफर करने वाले लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है। हाथरस से पीलीभीत के लिए रोडवेज बस का संचालन किया जाएगा। इनकम को बढ़ाने व यात्रियों को राहत देने के लिए डिपो के अधिकारी नए मार्गो पर बसों के संचालन की कवायद में जुटे हुए हैं। बिजनौर, जलेसर के बाद शहरवासियों को नई सेवा देने की तैयारी में रोडवेज के अधिकारी जुटे हुए हैं। हाथरस डिपो में वर्तमान में 89 बसें हैं। ये बसें लोकल व लंबे रूट पर संचालित होती है। लखनऊ रूट पर चलने वाली बस की इनकम सही नहीं आ रही थी। इसलिए इस बस सेवा के समय में बदलाव किया गया है। बुधवार को डिपो में आए जीएम ने इनकम को ब...