बदायूं, मई 13 -- बदायूं में कछला गंगा घाट पर बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हाथरस के मुड़सान थाना क्षेत्र के नगला अन्नी गांव से आए सात दोस्तों में तीन दोस्त गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, जिस पर गोताखोरों व फ्लड पीएसी की मदद से दो युवकों के शव गंगा से बाहर निकाले गए जबकि एक युवक को बचा लिया गया। हादसे के बाद डूबे युवकों के साथी और परिजन बदहवास हो गए। हाथरस जिले के मुड़सान थाना क्षेत्र के नगला अन्नी के रहने वाले 24 वर्षीय विनय, 23 वर्षीय सौरभ अपने दोस्त दिनेश, भीमा, आकाश, आदित्य और विनय के साथ सोमवार को गंगा स्नान करने के लिए कछला गंगा घाट आए थे। सभी युवक घाट को छोड़कर रेलवे के पुराने पुल के पास जाकर गंगा में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान तीन युवक डूबने लगे, तो उनके साथियों ने शोर...