हाथरस, मई 29 -- हाथरस। हाथरस सिटी स्टेशन के टिकट काउंटर पर एक यात्री व रेलवे कर्मी के विवाद हो गया। विवाद के दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ। इस दौरान वहां काफी भीड़ लग गई। इस मामले में रेलवे के अधिकारियों ने कंट्रोल को अवगत करा दिया। वहीं पीडित की ओर से जीआरपी थाने में तहररी दी है। इस मामले में जीआरपी जांच कर रही है। हाथरस सिटी स्टेशन पर दोपहर के समय में मथुरा कासगंज के लिए एक साथ ट्रेनों का आवगमन होता है। इस दौरान वहां काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ होती है। मंगलवार की दोपहर को टिकट काउंटर के कर्मी व एक यात्री के बीच टिकट को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान वहां काफी देर तक नोंकझोंक हंगामा हुआ। इस मामले में रेलवे अधिकारियों की ओर से कंट्रोल को अवगत कराया गया। वहीं पीडित ने जीआरपी थाने में तरहरी दी है। जीआरपी की मामले की जांच कर रही है।...