हाथरस, अक्टूबर 17 -- हाथरस, संवाददाता। रेलवे बोर्ड एवं मुख्यालय के निर्देश पर इज्जतनगर मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा के मार्गदर्शन में हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर अमृत संवाद'' के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह रेलवे अधिकारियों एवं आम जनता के बीच सीधे संवाद हुआ। यात्रियों की प्रतिक्रिया एवं सुझावों को सुना जाए। संगोष्ठी में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री मनोज कुमार ने आम जनता के बीच सीधा संवाद द्वारा वार्तालाप की। उन्होंने ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन पर होने वाले निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। प्रवेश द्वार के गेटो में सुधार कर प्रकाश व्यवस्था के नयें सेट लगाकर स्टेशन के अग्रभाग में प्रकाश को और अधिक सुदृढ़ कर दिया गया है। आधुनिक शौचालय एवं प्रतीक्षालय कक्ष को यात्रियों के आध...