हाथरस, अगस्त 26 -- हाथरस वाले यात्री करेंगे अब कैला देवी का आसानी से सफर -(A) हाथरस वाले यात्री करेंगे अब कैला देवी का आसानी से सफर पूर्वोत्तर रेलवे ने मथुरा कासगंज ट्रेन को गंगापुर सिटी तक किया संचालन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। हाथरस से कैला देवी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की बात है। अब हाथरस के यात्री कासगंज से मथुरा जाने वाली ट्रेन के जरिए गंगापुर सिटी तक सफर करेंगे। इस ट्रेन का पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा विस्तार कर दिया गया है। 26 अगस्त से 26 सितंबर तक संचाालित किया जाएगा। इससे यात्रियों को दूरी तय करने में आसानी मिलेगी। हाथरस सिटी स्टेशन से हर रोज काफी यात्री मथुरा होते हुए कैला देवी के लिए दूरी तय करते हैं। अब रेलवे यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कासगंज से दोपहर में हाथरस सिटी स्टेशन आने वाली ट्रेन के संचालन में विस्तार किया ...