हाथरस, सितम्बर 18 -- आगरा रोड स्थित डीआरबी के मैदान पर चल रहे हाथरस क्रिकेट कप के चौथे दिन बारिश के कारण खराब आउटफील्ड होने की वजह से एक ही लीग मैच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला हाथरस रॉयल चैलेंजर्स व दबंग खाती खाना के मध्य खेला गया। जिसमें दबंग खाती खाना की टीम को पराजय झेलनी पड़ी। दबंग खाती खाना टीम के कप्तान ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हाथरस रॉयल चैलेंजर्स की पूरी टीम 148 बनाकर रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें अंकुर यादव ने 47 गेंदौ 7 चौके व 5 छक्कों की मदद से 72 व राहुल कुमार ने 35 रनों का योगदान दिया। दबंग खाती खाना की तरफ से माधव जोशी ने शानदार गेंदबाजी करती हुए 4 व अरुण ने 2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दबंग खाती खाना की पूरी टीम मात्र 102 रन पर ऑल आउट हो गई और मुकाबले को 46 र...