संवाददाता, जून 17 -- यूपी के हाथरस और श्रावस्ती में बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां एक ओर हाथरस में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहीं चार शिक्षिकाओं को बर्खास्त किया। वहीं, श्रावस्ती में फर्जी अभिलेख से नौकरी कर रहे 13 शिक्षकों पर गाज गिरी। विभाग के इस एक्शन से हड़कंप मच गया। हाथरस में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहीं चार शिक्षिकाओं को मंगलवार को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया। बीएसए के स्तर से चारों को द्वितीय अंतिम नोटिस जारी किया गया था। अब चारों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई कर बीएसए ने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। 12460 शिक्षक भर्ती में उपासना सिंह की नियुक्ति सहायक अध्यापक के पद पर प्राथमिक विद्यालय बांधनू, ब्लॉक सासनी में हुई। बीईओ ने अपने स्तर से 30 दिसंबर 2024 व 17 मार्च 2025 ...