संवाददाता, नवम्बर 9 -- यूपी के हाथरस में शनिवार की देर रात्रि पर एसओजी टीम व कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश सहित तीन पशु चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से तीन तमंचा 315बोर, छह खोखा व तीन जिंदा कारतूस 315 बोर व एक बाइक बरामद हुई है। देर रात कोतवाली पुलिस मथुरा बरेली हाइवे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना के भैंस चोरी के मुकदमे में वांछित 25 हजार रुपये का इनामी आसिफ अपने कुछ साथियों के साथ साथ वारदात की फिराक में बाइक पर गांव बरामई रोड की तरफ जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा एवं उपनिरीक्षक धीरज गौतम ने टीम के साथ संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। परन्तु वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर जान से मारने...