हाथरस, मई 24 -- अच्छी खबर: हाथरस में विकसित होगी आवास विकास की नई कालोनी वर्ष 2023 में शासन को जा चुका इस बाबत प्रस्ताव आवास विकास ने मांगी प्रशासन से 200 बीधा जमीन राजेश गौतम,हाथरस। शहर के आगरा अलीगढ़ बाईपास पर आवास विकास परिषद दो सौ बीघा जमीन में आवासीय कोलोनी विकसित करेगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। अब केवल शासन की हरी झंडी का इंतजार है। हाथरस में आवास एवं विकास परिषद ने सबसे पहले 1990 में आगरा रोड पर आवासीय कॉलोनी विकसित की थी। उस समय आवास विकास परिषद का यह प्लान काफी सफल रहा। कॉलोनी में मकान लेने के लिए लोगों को सिफारिशे लगानी पड़ी। तब कहीं जाकर उन्हें मकान मिल सके। एक प्रोजेक्ट सफल होने के बाद आवास विकास परिषद ने अईयापुर की ओर बढ़ाने का काम शुरु किया,लेकिन मामला कोर्ट पहुंच गया और फंस गया। इसलिए आवास...