हाथरस, जुलाई 10 -- - कलक्ट्रेट सभागार में उद्योग संवाद कार्यक्रम में उठा स्टांप ड्यूटी, बिजली और शिकायत पोर्टल का मुद्दा हाथरस। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री राकेश गर्ग (राज्य मंत्री दर्जा) की अध्यक्षता में उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के प्रमुख व्यापारियों और उद्योगपतियों ने भाग लिया और उद्योगों से संबंधित नीतिगत, प्रशासनिक और तकनीकी समस्याओं पर गंभीर चर्चा की। लघु उद्योग भारती, हाथरस के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने औद्योगिक निवेश नीति 2017 के अंतर्गत मिलने वाली 75% स्टांप ड्यूटी छूट का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बैंक गारंटी के रूप में ली गई छूट वर्षों तक रिलीज नहीं होती, जिससे उद्योगपतियों को अनावश्यक वित्तीय बोझ उठाना पड़ता ...