एटा, जुलाई 12 -- बंबा में डूबे किशोर का शव गांव गदेसरा स्थित बंबा में पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और परिजन भी पहुंच गए। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। जिला हाथरस थाना हसायन के गांव भैंकुरी निवासी कान्हा (13) पुत्र विजय सिंह शुक्रवार को दो दोस्तों के साथ गांव में ही बंबा में नहाने गया था। दोनों दोस्त घर लौट आए थे। कान्हा बंबा में नहाते समय पानी में बह गया था। जानकारी पर पहुंचे घरवालों ने काफी तलाश किया। बालक का पता नहीं चल सका। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। शनिवार सुबह करीब आठ बजे थाना अवागढ़ के गांव गदेसरा स्थित बंबा में ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। ग्रामीणाों ने शव की पहचान करते हुए घरवालों को सूचना दी। घरवालों ने हत्या की ...