नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- यूपी के हाथरस में एक बार फिर भगदड़ मची है। यहां चल रहे श्रीदाऊजी महाराज मेले में सोमवार की दोपाहर हादसा हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान प्रशासनिक कैम्प भरभराकर गिर पड़ा। इसी कैंप में संगीत, नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा था। इस दौरान प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य व कई अधिकारी भी मौजूद रहे। अचानक तेज बारिश के दौरान ही प्रशासनिक कैम्प गिरने से भगदड़ मच गई। कई लोग कैंप के नीचे दब गए। किसी तरह सभी बाहर निकले। फिलहाल दो छात्राओं सहित तीन लोग घायल हुए हैं। पिछले साल हाथरस में ही भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि बारिश के दौरान भी कोई व्यवधान न पड़े इसलिए मेला श्री दाऊजी महाराज में प्राशासनिक कैम्प को वाटर प्रूफ बनवाया ...