हाथरस, मई 18 -- हाथरस, संवाददाता। एमजी पॉलिटेक्निक संस्थान में 14 साल पहले हुए छात्रवृत्ति घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) कानपुर की टीम पूर्व प्रधानाचार्य को पकड़कर अपने साथ कानपुर ले गई। इस मामले में मुरसान थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी सिलसिले में ईओडब्ल्यू टीम हाथरस आई थी। कोतवाली सदर इलाके के आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निक संस्थान में वर्ष 2011 में नसरूद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गीता बिहार कॉलोनी सनसिटी गिजरौली प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। उस दौरान उन पर छात्रवृत्ति में घोटाला किए जाने का आरोप लगा था। इसे लेकर कानपुर की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत धारा 420, 467, 468, 471, 120बी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें बड़े स्तर पर छात्रवृत्ति म...