हाथरस, मई 7 -- - आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के मध्य बना हुआ तनाव हाथरस,कार्यालय संवाददाता। भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार के निर्देश पर बुधवार को देशभर में होने वाले मॉकडि्ल को देखते हुए जिले का प्रशासनिक अमला भी तैयारियों में जुटा। सुबह आठ बजे पुलिस लाइन के मैदान पर मॉक ड्रिल होगा। स्वास्थ्य व्यवस्था व अन्य को ध्यान में देखते हुए तैयारी की जा रही है। पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के मध्य तनाव बना हुआ है। दोनों देशों के बीच बना तनाव युद्ध की दहलीज तक पहुंच गया है। दोनों देशों की सेना भी युद्ध की तैयारियों में जुटी हुई हैं। दोनों देशों के बीच में जंग होने की संभावना से जानकार इंकार नहीं कर रहे है। इसी आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार...