हाथरस, फरवरी 14 -- यूपी के हाथरस से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां कोतवाली हसायन क्षेत्र के जलेसर-सिकंदराराऊ मार्ग पर गांव बरसामई के पास गुरुवार देर रात एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे कार सवारों के सामने अचानक नीलगाय आ गई। इससे कार अनयित्रंत होकर नदी में गिर गई। हादसे में महिला और उसकी दो बच्चियों सहित परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सिकंदराराऊ भेजा गया। एटा जिले के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव सराय राजनगर (पत्थर की सराय) के रहने वाले 47 वर्षीय नागेंद्र पाल सिंह उर्फ बबलू राजपूत गुरुवार को अपनी चचेरी बहन के देवर के मंडप में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी मंजू और परिवार के अन्य सदस्यों को साथ लेकर अलीगढ़ गए थे। रात करीब 11:30 बजे वह अलीगढ़ से कार में सवार होकर अपने गांव सराय लौट रहे थे। ...