हाथरस, जून 17 -- -जनपद आगरा के बरहन के मूल निवासी हैं संविदाकर्मी हाथरस,मुरसान, संवाददाता। यूपी सिपाही भर्ती में मुरसान नगर पंचायत में तैनात संविदाकर्मी की तीन बेटियों ने एक साथ नौकरी पाकर अपने परिवार का माहौल बदल दिया। तीनों बहनों के एक साथ सिपाही बनने से परिजनों में खुशी है। सोमवार को ट्रेनिंग के लिए रवाना होने पर तीनों का परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। आगरा जनपद के बरहन के रहने वाले वीरेंद्र सिंह मुरसान नगर पंचायत में संविदाकर्मी के पद पर तैनात हैं। संविदाकर्मी के परिवार में पत्नी के अलावा सात बेटी और एक बेटा है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर न होने पर बेटियों ने कड़ी मेहनत कर परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने की ठान ली। संविदाकर्मी वीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी निर्मला ने एक साथ मेहनत कर अपनी बेटियों को पढ़ाया। रश्म...