हाथरस, जून 14 -- यूपी के हाथरस में शनिवार की देर शाम शहर के अलीगढ़ रोड तहसील सदर के गेट के ठीक सामने डीएम के ड्राइवर की बेटी की मां की आंखों के सामने बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका की मां ने अपनी पुत्रवधू के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका मथुरा के जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। डीएम के ड्राइवर राकेश शर्मा अपने परिवार के साथ तहसील सदर में रहते है। उनकी बेटी टिवक्कल उर्फ कल्पिता शर्मा उम्र 24 वर्ष ने प्रेमरघु पैरामेडिकल कालेज से जीएनएम करने के बाद जिला अस्पताल मथुरा में स्टाफ नर्स के पद पर काम कर रही थी। शनिवार की देर शाम वह अपनी मां उर्मिला देवी के साथ स्कूटी से बाजार जा रही थी। जैसे ही मां बेटी तहसील के गेट पर आई तो पहले से ही घात लगाये बैठे बुलेट बाइक सवार दो हमलावर आये और कल्पिता के सी...