हाथरस, दिसम्बर 4 -- हाथरस। जिनका आधार नहीं बना है या फिर अपडेट नहीं हुआ है। अब उनको परेशान होने की जरुरत नहीं है। हाथरस जिले में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण आधार केंद्र खोलेगा। यह केंद्र यूआईडीएसआई से संचालित होंगे। शहर के मुख्य डाकघर में इन दिनों आधार कार्ड अपडेशन का काम चल रहा है। इसके लिए आवेदकों को नम्बर लगाना पड़ता है। तब जाकर उनका आधार का कार्य होता है। एक दिन में पचास आधार कार्ड पर काम होता है। माना जा रहा है कि अगले साल में जिले में नया आधार केंद्र खुलेगा। दरसल वर्तमान में जिले में आधार कार्ड कार्य शहर के मुख्य डाकघर व कुछ बैँकों में हो रहा है। यहां की क्षमता कम होने के चलते आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां नेट स्पीड की वजह से काम भी कम हो पाता है। हाथरस जिले के आधार आवेदकों को आने वाले दिनों में इस समस्या से नि...