हाथरस, सितम्बर 27 -- हाथरस। रवि फसलों की बुवाई से पहले किसानों को वितरण के लिए शुक्रवार को किला स्टेशन पर खाद की रेक लगने से राहत मिलेगी। जिले के सहकारी बिक्री केन्द्रों के लिए किला स्टेशन पर लगी रेक से जनपद को इफको डीएपी 1954 मीट्रिक टन एवं एनपीएस 762 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई है। रेक लगने के बाद अब जिले में सभी तरह के खाद की कुल मात्रा साढ़े बाईस हजार मीट्रिक टन से ज्यादा हो गई है। जिला कृषि अधिकारी निखिल देव तिवारी ने बताया कि 4 हजार एमटी डीएपी, साढ़े बारह हजार एमटी यूरिया, 2078 एमटी एसएसपी, साढ़े अठारह सौ एमटी एमओपी और 2406 एमटी एनपीके उपलब्ध है। जिसे 83 केंद्रों के माध्यम से बांटा जा रहा है और इसका वितरण आगे भी होता रहेगा। खाद का वितरण प्राथमिकता पर सरसों एवं आलू उत्पादक क्षेत्र की सहकारी समितियों को प्रषित की जा रहा है। कृषि अधिकारी...