कार्यालय संवाददाता, अगस्त 6 -- हाथरस के सिकंदराराऊ सत्संग हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में जिला न्यायालय की ओर से सभी 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिये गये। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 18 अगस्त को तय की है। अब आरोपियों पर दोनों पक्ष से ट्रायल शुरू होंगे। बुधवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक के एडीजे महेंद्र श्रीवास्तव ने आरोपी देव प्रकाश मधुकर, मुकेश कुमार, मंजू यादव, मंजू देवी, राम लड़ैते, उपेंद्र सिंह यादव, मेघ सिंह, संजू कुमार, राम प्रसाद शाक्य, दुर्वेश कुमार व दलवीर सिंह के खिलाफ नौ धाराओं में आरोप तय कर दिए हैं। चार्जफ्रेम के समय सभी आरोपी न्यायालय में मौजूद थे। सभी को पहले ही जमानत मिल चुकी है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता का कहना है कि पुलिस ने मामले में अपनी लापरवाही छिपाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी है। दो जुलाई 2...