हाथरस, मई 2 -- हाथरस बंदी ने लोगों को फिर याद दिलाई कोरोना काल की मार्गो से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक छाई खामोशी, लोग घरों में रहे कैद हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। गुरुवार को व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने पहलगांव हमले के विरोध में हाथरस बंदी का ऐलान किया। गुरुवार को हाथरस पूरी तरह बंद रहा। बाजार बंदी से जिले के लोगों को फिर एक बार कोरोना काल की यादें ताज कर दी। सड़कों से लेकर गली मोहल्लों तक सन्नाटा पसरा रहा। सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की हलचल नहीं दिखी। ज्यादात्तर लोग घरों में कैद रहे। जिन लोगों को जरुरी कामकाज था। वही सड़कों पर नजर आए। बीते तीन साल पहले कोविड ने आमजन के जनजीवन को प्रभावित किया। गुरुवार को हालांकि ऐसा नहीं था। गुरुवार को हाथरस बंदी का ऐलान किया गया। इस दौरान शहर के मुख्य बाजारों में दुकानें व अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे। औधौगिक इ...