वार्ता, मई 28 -- उत्तर प्रदेश में हाथरस की एक विशेष अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी/एसटी) अदालत ने बुधवार को दो नाबालिग लड़कियों की हत्या के दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए मृत्युदंड की सजा सुनाई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार एससी/एसटी अदालत के विशेष न्यायाधीश आर पी सिंह ने बुधवार को मामले के दो अभियुक्तों विकास और लालू पाल को दोषी करार देते हुए उन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई है। दअरसल दो युवकों को 22-23 जनवरी की रात शहर के आशीर्वाद धाम कॉलोनी में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या और उनके माता-पिता पर जानलेवा हमला मामला किया था। जिसे लेकर अदालत ने दोनों आरोपियों को स्कूल शिक्षक छोटेलाल गौतम की बेटियों 12 वर्षीय सृष्टि और छह वर्षीय विधि की हत्या का दोषी ठहराया। मृतक लड़कियों की मां, वीरांगना उर्फ गौरी ने अदालत के फैसले पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे न्य...