हाथरस, अगस्त 26 -- हाथरस डिपो में आएंगी पांच छोटी नई बसें असेवित गांवों को मुख्यालय से जोड़ने के लिए किया जाएग बसों का संचालन इनकम को बढ़ाने के साथ यात्रियों को राहत देने की तैयारी में जुटे अधिकारी हाथरस, संवाददाता। जिले के असेवित गांवों को मुख्यालय से जोड़ने के लिए पांच छोटी बसों का संचालन किया जाएगा। जल्द डिपो में नई बसें आ जाएंगी। शासन स्तर से ग्रामीण अंचल के लोगों को मुख्यालय तक का सफर आसानी से कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में जिले में असेवित गांवों का सर्वे किया गया। इसमें सिकंदराराऊ व हसायन के अलावा सादाबाद क्षेत्र के कई गांवों के लोग आज भी शहर की डगर तय करने में परेशानियों का सामना करते है। अब सर्वे के बाद अलीगढ़ रीजन को छोटी बसें उपलब्ध कराने की शुरुआत हो गई है। वीडियो कांफ्रेस के दौरान निगम के अफसरों ने बताया ...