हाथरस, अगस्त 20 -- हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। बुधवार की दोपहर को हाथरस से अलीगढ जा रही बस में एक परिचालक ने यात्री के साथ मारपीट कर दी। इस का वीडियो सोशल मीडिया पर पहुंच गया। वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने मामले का संज्ञान लिया। परिचालक से पूछताछ में पता चला कि वह जेब कट था। बैग में हाथ डाल रहा था। इस कारण मारा पकड़ने का प्रयास किया तो वह भाग गया। बुधवार की दोपहर को हाथरस डिपो की बस संख्या यूपी 78 जेटी हाथरस से अलीगढ की ओर जा रही थी। जैसे ही बस शहर के अलीगढ रोड पर पहुची तो परिचालक ने बस में सवार यात्री से मारपीट कर दी। बस में सवार किसी यात्री ने मारपीट की वीडियो बना ली। सोशल मीडिया के ग्रुपों पर डाल दी। लोगों की मानें तो जिस युवक के साथ मारपीट हुई। उसकी जेब किराए के लिए पैसे भी नहीं थे। परिचालकका कहना है कि वह बस में टिकट काट रहा था। इस...