हाथरस, जून 13 -- 15 जून को लखनऊ में सीएम की मौजूदगी में वितरण होंगे नियुक्ति पत्र हाथरस डिपो को जुटा बसों को दुरुस्त कर भेजने की तैयारी में हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। हाथरस डिपो से 23 बसों के जरिए पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी लखनऊ जाएंगे। पंद्रह को लखनऊ में सीएम की मौजूद में इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। हाथरस डिपो के अधिकारी बसों को दुरुस्त करने के साथ भेजने की तैयारी में जुटे हुए हैं। हाथरस डिपो में वर्तमान में 89 बसें हैं। ये बसें लोकल व लंबे रूटों पर संचालित होती हैं। हाथरस के एक हजार के करीब पुलिस अभ्यर्थियों को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में सीएम की मौजूदगी में नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। हाथरस डिपो से 23 बसों के जरिए रवाना होगी। हाथरस डिपो द्वारा पुलिस प्रशासन को शुक्रवार शाम तक 23 बसें उपलबध कराई जाएगी।...