हाथरस, अगस्त 20 -- हाथरस डिपो की बसों में हर रोज 52 हजार के टिकट यात्री ले रहे यूपीआई से -(A) हाथरस डिपो की बसों में हर रोज 52 हजार के टिकट यात्री ले रहे यूपीआई से यूपीआई से भुगतान कर टिकट लेने पर यात्री को पहली बार मिल रहा सौ रुपये का कैशबैक डिपो की 89 बसों का लोकल व लंबे रूटों पर होता है संचालन हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। हाथरस डिपो की बसों में सफर करने वाले यात्री कैशलेश के प्रति जागरुक हो रहे हैं। हाथरस डिपो की बसों में 52 हजार रुपये रोजाना यूपीआई से टिकट ले रहे हैं। यूपीआई से टिकट लेने पर यात्री को पहली बार सौ रुपये का कैशबैक मिलता है। इस कारण यात्रियों का यूपीआई से भुगतान की ओर ध्यान बढ़ रहा है। हाथरस डिपो में वर्तमान में 89 बसों का संचालन लोकल व लंबे रूटों पर होता है। डिपो की बसों के संचालन से डिपो को हर रोज करीब आठ से दस लाख रुपये की...