हाथरस, मई 18 -- डिपो की 89 बसों के संचालन में परिचालकों की चल रही थी कमी मृतक आश्रित में मिली नियुक्ति, डिपो के अधिकारी करा रहे ट्रेनिंग हाथरस। हाथरस डिपो की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत की बात है। अब उन्हें परिचालक की कमी के चलते बस संचालन में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। हाथरस डिपो में दस परिचालकों की तैनाती हो गई है। डिपो के अधिकारियों द्वारा इन परिचालकों को रूटों पर ट्रेनिंग दिलाई जा रही है। हाथरस डिपो में वर्तमान में 89 बसें हैं। बसों के संचालन के हिसाब से डिपो में करीब तीस परिचालकों की कमी चल रही है। अब निगम स्तर से मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने का फैसला लिया। इसी के साथ हाथरस डिपो में दस परिचालक मिल गए हैं। इन परिचालकों को हाथरस डिपो के अधिकारियों द्वारा आगरा अलीगढ, मथुरा बरेली मार्ग पर ट्रेनिंग कराई जा रही है। आने व...