हाथरस, मई 9 -- फोटो कैप्शन- 33 मैच के वक्त मैदान में हाथ मिलाते खिलाड़ी हाथरस टाइंटस व हाथरस वारियर्स की टीमों ने जीते मैच डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहा आल इंडिया अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट डीआरबी कालेज के मैदान पर लक्ष्य एकेडमी की ओर से आयोजित कराए जा रहे आल इंडिया 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। जिसमें हाथरस टाइंटस व हाथरस वारियर्स की टीमों को जीत हासिल हुई। पहले मुकाबले में टॉस जीतकर हाथरस पेंथर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। घातक वारियर्स के संरक्षक सतीश चौधरी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत कराई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज खेल के जरिए भी खिलाड़ी अपना भविष्य संवार रहे है। आईपीएल में जाकर युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और रिंकू सिंह की तरह अपनी किस्मत चमका सकते है...