हाथरस, मई 31 -- -जयपुर, अलीगढ आगरा सहित कई प्रांतों में चार पहियाा वाहन स्वामियों तोड़े यातायात के नियम -संबधित जिलों से एआरटीओ कार्यालय में लाइसेंस निरस्त करने को आया पत्र -एआरटीओ में कार्यालय में वाहन स्वामियों का खंगाला जा रहा रिकार्ड हाथरस,संवाददाता। हाथरस जिले में तो याातयात के नियमों को तोड़ना आम बात है। सबसे खास बात यह है कि हाथरस जिले में चार पहिया 62 वाहन स्वामियों जयपुर, आगरा अलीगढ़ सहित अन्य जिलों में यातायात के नियम तोड़े हैं। इन वाहन स्वामियों के लाइसेंस निलंबित करने के साथ वाहनों के पंजीयन को निरस्त करने लिए संबधित जिलों से एआरटीओ कार्यालय में पत्र आया है। इसी के साथ इन वाहन स्वामियों का एआरटीओ कार्यालय में रिकार्ड खंगाला जा रहा है। हाथरस जिले की सड़कों पर वर्तमान में दो लाख से अधिक वाहन दूरी तय कर रहे हैं। हाथरस जिले में या...