हाथरस, सितम्बर 13 -- गौरव भारद्वाज हाथरस। हाथरस जिले के वाहन स्वामियों को आने वाले दिनों में वाहनों की फिटनेस ऑटोमेटिक मशीनों के जरीए की जाएगी। मथुरा रोड पर फिटनेस सेंटर बनकर तैयार हो गया है। जल्द शासन स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद सेंटर की शुरुआत होगी। वाहन स्वामियों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद नियत स्लॉट पर वाहन लेकर सेंटर पर पहुंचना होगा जहां मशीनों से फिटनेस जांची जाएगी। हाथरस जिले के एआरटीओ कार्यालय में वर्तमान में 12 लाख के करीब वाहन पंजीकृत हैं। वर्तमान में वाहन स्वामी फिटनेस के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं। उसके बाद एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर वाहनों की मेन्युअल फिटनेस चेक कराते हैं। इस दौरान अधिकारियों के द्वारा वाहनों के फोटो खींचकर विभाग की साइट पर अपलोड करने पड़ते हैं। अन्य प्रक्रिया की जांच भी मेन्युअल ही होती है। इसके बाद फिटनेस सर...