अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली की ओर जा रही क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को हादसा टल गया। जलेसर और हाथरस के बीच ट्रेन की एक बोगी के पहिए में अचानक ब्रेक बाइंडिंग हो गई। पहिया जाम होने से रगड़ बढ़ी और धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते धुआं बोगी के अंदर भर गया, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि रेलवे स्टाफ की तत्परता से स्थिति काबू में आ गई। हादसा ट्रेन के इंजन के बाद की बोगी में हुआ। जैसे ही पहिए से धुआं निकलता दिखाई दिया, रेलवे कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने वाले उपकरणों की मदद से धुआं और संभावित आग को फैलने से रोक लिया। इस दौरान यात्री भयभीत होकर बोगी से नीचे उतर आए। ट्रेन का अलीगढ़ स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे सुबह 10:45 बजे रोका गया। स्टेशन पर टीएक्सआर विभाग की टीम ...