हाथरस, मई 8 -- हाथरस जंक्शन क्षेत्र के परिक्षेत्र में सौ सीसीटीवी कैमरे लगाने की बनाई योजना कार्य योजना तैयार, जल्द होगा कैमरे लगाने का काम शुरु हाथरस। हाथरस जंक्शन स्टेशन व जंक्शन परिक्षेत्र आने वाले सिंग्नल सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे। हाथरस जंक्शन परिक्षेत्र में करीब सौ सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। रेलवे अधिकारी व आरपीएफ द्वारा कार्य योजना तैयार कर ली गई है। जल्द कैमरे लगाने का काम शुरू होगा। इन कैमरों की मदद से अधिकारी बैठे बैठे मॉनिटरिंग करेंगे। अब रेलवे द्वारा आमजन की सुरक्षा के साथ ट्रैक व स्टेशन पर सुरक्षा पर खासा ध्यान दे रहा है। सरकार की ओर से इस बजट में सिटी स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरे से लैस करने के लिए राशि जारी की गई है। इसी के तहत हाथरस जंक्शन स्टेशन, मडराक, दाऊद खां आदि स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा। हाथरस ज...