हाथरस, अक्टूबर 4 -- हाथरस। असत्य पर सत्य की और अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश देने वाले विजयादशमी पर्व पर क्षत्रिय बन्धु सेवा समिति के तत्वावधान में हाथरस जंक्शन स्थित शिव दुर्गा मैरिज होम में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, समाजसेवी और युवा बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। आयोजन का उद्देश्य समाज में संगठन, शिक्षा, संस्कार और सेवा की भावना को सुदृढ़ करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र सिंह राणा, समिति के अध्यक्ष चरण सिंह राजपूत, महासचिव प्रदीप सेंगर, विनोद ठाकुर, अनूप ठाकुर, एपी सिंह, प्रबंधक महेश सेंगर, लक्ष्मण सिंह सेंगर, प्रमोद मदनावत, जीपी सिंह, सोमेंद्र सिंह द्वारा सामूहिक रूप से भगवान श्री राम की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं उसके समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।...