हाथरस, दिसम्बर 24 -- हाथरस, संवाददाता। डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रहे स्व आलोक गुप्ता स्मृति टीचर्स क्रिकेट लीग के पांचवें संस्करण में दूसरे दिन बुधवार को दो लीग मुकाबले खेले गए। शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शशिवाला ने किया। पहले मुकाबले में हाथरस चाजर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 163 रन बनाए। रोमांचक मुकाबले में नगर क्षेत्र हाथरस की टीम को तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा।नीरज चाहर को मैन आफ द मैच चुना गया। एम्पायरिंग विकास शर्मा,मुकुल दीक्षित व सौरव चंद्रा ने की। दूसरा मुकाबला सिकंदराराऊ सेनसेशन व सादाबाद सुप्रीम के मध्य हुआ। सिकंदराराऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। सादाबाद की टीम 115 रन ही बना सकी। मैन आफ मैच का पुरस्कार भीष्म को दिया गया। यह रहे उपस्थित प्रध...