हाथरस, जुलाई 22 -- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित हाथरस क्रिकेट एसोसिएट के द्वारा क्रिकेट के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की घोषणा की गयी। जिसमें क्रिकेट के विभिन्न पद शामिल थे, साथ ही साथ जनपद स्तर में क्रिकेट पिच के बारे में सभी सदस्यों ने मंथन किया। बारिश के मौसम के कारण मैच लेट हो गये है,लेकिन मौसम के ठीक के साथ ही जल्द ही मैचों को पूरा कराया जायेगा। हाथरस क्रिकेट एसोसिएट के अध्यक्ष सुजीत पचौरी ने सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी। सदस्यों को यूपीसीए का बैच, टोपी तथा नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सदस्यों में जनपद कोच में प्रवीन उपाध्याय, जुनैद अहमद, राहुल कुमार, सौरभ चन्द्रा, सिद्धार्थ शर्मा, इकवाल, मैनेजर- मुकुल दीक्षित, अनुज शर्मा, शेखर कश्यप, विशाल ठाकुर, रवि जादौन, राहुल परमार, फैजान अली वेग, नितिन बागला को चुना गय...