हाथरस, जनवरी 19 -- धर्मेन्द्र सिंह / हाथरस। अलीगढ़ रोड़ स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित हाथरस क्रय विक्रय सहकारी समिति में अब ऑर्गेनिक उत्पाद भी मिलेंगे। इसके लिये समिति को नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड से स्वीकृति मिल गई है। समिति दुकानदारों को जिला स्तर पर थोक भाव में सामान उप्लब्ध करायेगी। इन उत्पादों में दाल, चना और सूखे मेवा समेत 20 उत्पाद उपलब्ध होंगे। मंडी समिति में चल रही हाथरस क्रय विक्रय समिति जैविक यानी ऑर्गेनिक उत्पादों के लिये स्टॉकिस्ट के रूप में काम करेगी। समिति की तरफ से नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड को जरूरत के हिसाब से अपनी मांग भेजेगी। उसके बाद वहां से जैविक खाद्य उत्पादों की आपूर्ति की जायेगी। जैविक उत्पादों की खपत के लिये समिति शहर के व्यापारियों के साथ बैठक कर ऑर्गेनिक उत्पादों के बारे में उनको बतायेग...