अलीगढ़, नवम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्षमता से अधिक बंदियों का भार ढो रही जिला कारागार को जल्द ही राहत मिलने वाली है। हाथरस में 1020 बंदियों की क्षमता वाली नई जेल का निर्माण 70 फीसद पूरा हो चुका है। इसमें डबल स्टोरी बैरक, आवासीय परिसर आदि बनकर तैयार हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि फरवरी 2026 तक काम पूरा होने का अनुमान है। इसके बाद अलीगढ़ जेल में निरुद्ध हाथरस के बंदियों को वहां ट्रांसफर कर दिया जाएगा। हाथरस में कारागार न होने के चलते वहां के बंदियों को अलीगढ़ जेल में रखा जाता है। शासन के निर्देश के बाद हाथरस जिले में इगलास रोड पर गांव बिछिया के पास 68 एकड़ जमीन को चिह्नित किया गया। अलीगढ़ जेल के अधिकारियों की निगरानी में करीब सवा साल पहले निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इसका जिम्मा उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग को दिया गया...